लखनऊ। पीसीएस अधिकारी चंदन पटेल ने राजधानी की सरोजनीनगर तहसील छोड़कर बख्शी का तालाब उप जिलाधिकारी का पदभार संभालने से पहले चंद्रिका देवी मंदिर के पिंडी दर्शन कर मां का आशीर्वाद लिया और उसके बाद अपना पदभार संभालने के बाद तहसील में स्थित सभी कर्मचारियों के कार्यालयों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपकोषागार का कामकाज समझा।इस दौरान उन्होंने आम जनता की समस्याओं को तत्काल मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन कर समाधान करने के साथ ही लेखपालों को प्रतिदिन क्षेत्र में भ्रमण के भी निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि फरियादियों द्वारा दिये गए शिकायती पत्रों का निस्तारण समय एक सप्ताह से अधिक न लगे।वहीं तहसील परिसर को साफ सुथरा रखने के भी निर्देश दिये।इस दौरान तहसील कर्मियों ने उन्हें स्टाफ की कमी होने की जानकारी दी।जिस पर उन्होंने इस बाबत शासन को पत्र भेजने की बात कही।इस दौरान तहसीलदार राकेश कुमार पाठक, प्रदीप यादव तहसीलदार न्यायिक, नायब तहसीलदार बीकेटी व इटौंजा सहित पूरा तहसील स्टाफ मौजूद रहा।