ब्राजील में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा एक हजार के पार, 19000 से ज्‍यादा संक्रमित


एएफपी


ब्रासीलिया। कोरोना वायरस महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में शुक्रवार को इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1000 के पार चली गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के अब तक कुल 19,638 मामले सामने आए हैं और यहां 1,057 लोगों की मौत हो चुकी है।


दुनियाभर में जहां कोरोना वायरस संक्रमण से 1,00,000 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है, वहां ब्राजील में मौत का आंकड़ा बेहद कम नजर आता है। बता दें कि इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 18000, अमेरिका में 17000 और स्‍पेन में 16000 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन ब्राजील के स्वास्थ्य अधिकारियों को खराब होती स्थिति नजर आ रही है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस महामारी का प्रकोप बेहद जल्‍द सिर्फ अप्रैल के अंत में ब्राजील में चरम पर पहुंच जाएगा। ऐसे में मौत का आंकड़ा बेहद ऊपर जा सकता है।


ब्राजील में इस बात को बेहद चिंता है कि देश के सबसे गरीब इलाकों में कोरोना वायरस का कितना ज्‍यादा प्रकोप हो सकता है। विशेष रूप से झुग्गी-भीड़भाड़ वाले, साओ पाउलो और रियो डी जनेरियो जैसे शहरों में जिनमें आमतौर पर बुनियादी स्वास्थ्य ढांचे और स्वच्छता का अभाव है।



    Enroll Here, Save your INR 4200/-